ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

मंत्री संजय झा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बागमती नदी का कटान तेज होने पर जताई चिंता

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 22 Aug 2021 03:02:30 PM IST

मंत्री संजय झा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बागमती नदी का कटान तेज होने पर जताई चिंता

- फ़ोटो

DARBHANGA : बागमती नदी के दो तरफ बसी दरभंगा शहर की ड़ी आबादी इन दिनों बाढ़ और कटाव से पीड़ित है. लोग इस समस्या के समाधान के लिए सरकार से लगातार गुहार लगाते रहे हैं. लोगों की समस्या सुनने के लिए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा रविवार को ने दरभंगा पहुंचे. उन्होंने शहर के रत्नोपट्टी में बागमती नदी के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा किया. 


मंत्री मंत्री संजय झा के साथ दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और पटना की विभागीय टेक्निकल टीम के सदस्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया. मंत्री संजय झा ने लोगों को अगले साल बाढ़ आने के पहले कटाव की समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया.


स्थानीय मदन राय ने कहा कि शहर की एक बड़ी आबादी हर साल भीषण बाढ़ और कटाव का दंष झेलती है. उन्होंने कहा कि शुभंकरपुर से लेकर रत्नोपट्टी तक के इलाके के लोग हर साल बाढ़ और कटाव की समस्या झेलते रहे हैं. इसलिए मंत्री जी यहां दौरा करने आए थे. उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नेपाल से बातचीत के जरिए होता है तो इसके लिए वे दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर से केंद्र और नेपाल सरकार के बीच वार्ता कर बाढ़ की समस्या का समाधान कराने की गुजारिश करेंगे.


उधर, पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बागमती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को कटाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि  इस साल नदी में पानी कम होने के बाद वे  पटना से विभाग की एक टेक्निकल टीम भेजेंगे, जो समाधान का उपाय निकालेगी. मंत्री ने कहा कि आज भी उन्होंने विभाग के अभियंताओं और टेक्निकल टीम के सदस्यों से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.