GAYA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां बाइक सवार 6 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। 6 डकैतों ने दिनदहाड़े कपूर ट्रेडर्स एवं फॉर्चून एजेंसी में घुसकर 10 लाख कैश और लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना रोड गोला बाजार की है।
जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर रमना रोड गोला बाजार स्थित कपूर ट्रेडर्स एवं फॉर्चून एजेंसी में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले के छानबीन मे जुट गई है। कपूर ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि 6 अपराधी दो अपाची बाइक पर सवार होकर दुकान में घुसे और उसकी कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया।
दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े थे और चार बदमाश मारपीट करते हुए दुकान के ऊपर घर घुसे और परिवार के सभी लोगों को बाथरूम मे ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद घर रखे 10 लाख रुपये कैस और जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
मौके पर पहुंचे शेरघाटी डीएसपी के राम दास ने बताया कि दो बाइक सवार 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना की अंजाम दिया है। दुकान से करीब 10 लाख रुपये और घर मे रखे जेवरात लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- नितम राज