बिहार : दारोगा ने किया रेप, CM नीतीश से शिकायत करने पहुंची पीड़िता, बोली- पहले गलत काम किया अब मर्डर की धमकी दे रहा पुलिसवाला

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Sep 2021 11:20:57 AM IST

बिहार : दारोगा ने किया रेप, CM नीतीश से शिकायत करने पहुंची पीड़िता, बोली- पहले गलत काम किया अब मर्डर की धमकी दे रहा पुलिसवाला

- फ़ोटो

PATNA : सितंबर महीने का आज पहला सोमवार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री बारी-बारी से फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान सीएम के सामने यौन शोषण और कुकर्म के दो मामले सामने आये. जिसमें एक पीड़िता ने बिहार पुलिस के दारोगा पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि उसने शादी का झांसा देकर गलत काम किया. अब आरोपी दारोगा उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.


मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची पीड़िता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करते हुए बताया कि "जिसने मेरे साथ ऐसा किया, वो एक दारोगा है. मेरी मेडिकल रिपोर्ट ख़राब की गई है और पुलिस की ओर से बचाया जा रहा है. पहले शादी का झांसा देकर दारोगा ने यौन शोषण किया और अब वो आरोपी एसआई जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. आरोपी किसी जमीन विवाद में यह केस का आईओ (जांच अधिकारी) भी था."


इस युवती के बाद एक अन्य लड़की भी इसी तरह के मामले की शिकायत लेकर सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंची. पीड़िता का आवेदन लेने के बाद सीएम ने उसकी बात सुनी. और उन्होंने देखा कि दोनों मामला एक दूसरे से मिलता जुलता है. मुख्यमंत्री ने तत्काल दोनों पीड़िता को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के पास भेज दिया.


इसके बाद सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद बिहार पुलिस के महानिदेशक एसके सिंघल ने बारी-बारी से दोनों पीड़िता की शिकायत सुनी और आगे कार्रवाई का भरोसा दिया. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या करती है. क्योंकि पीड़िता ने वर्दीधारी पर ही बड़ा और काफी संगीन आरोप लगाया है.