गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Apr 2021 07:22:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही अहम बैठक संपन्न हो गई है. बैठक के बाद सीएम नीतीश ने एक बड़ा संकेत दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना की हालात को देखते हुए एक बार फिर से सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक के बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
शुक्रवार को राज्य के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "परसो यानी कि रविवार को एक बार फिर से सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की जाएगी. उनसे बातकर जिले में कोरोना की हालात की जानकारी ली जाएगी. इस बैठक के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लिया जायेगा."
सीएम नीतीश ने कहा कि "आज की बैठक में जो भी जानकारी मिली है. उस सभी बातों को कल शनिवार को राज्यपाल के नेतृत्व में होने वाली सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं के सामने रखा जायेगा. इस बैठक के अगले दिन भी राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की जाएगी." इस मीटिंग के बाद ही राज्य सरकार कोई बड़ा निर्णय ले सकती है.
16 मई तक ये सारी चीजें रहेंगी बंद -
फिलहाल देश भर में तबाही मचा रही कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार और भी ज्यादा सतर्क हो गई है. बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक होती जा रही हैं. इसलिए सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. बिहार के सारे जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को बंद कर दिया गया है.
संस्कृति, कला एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी नया आदेश के मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद कर दिया गया है. कोरोना की दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार बहुत चिंतित है. इसलिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
मंत्रालय की ओर से जारी इस आदेश में साफ़-साफ़ लिखा गया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर और राज्य में तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए यह डिसीजन लिया गया है. पत्र में ये भी कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से 16 मई तक लागू रहेगा. यह पत्र छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक संजय सिन्हा की ओर से निर्गत किया गया है.