छपरा के मशरक में कोरोना विस्फोट, डॉक्टर की पत्नी समेत 3 लोग पॉजिटिव

 छपरा के मशरक में कोरोना विस्फोट, डॉक्टर की पत्नी समेत 3 लोग पॉजिटिव

CHHAPRA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. छपरा जिले में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है. मशरक पीएचसी में लगातार तीन दिनों में कोरोना जांच अभियान के दौरान कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें डॉक्टर की पत्नी भी शामिल है. 


गुरूवार के दिन मशरक पीएचसी में कोरोना विस्फोट हुआ. एक-एक कर लगातार 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. उस वक्त लोग और भी ज्यादा हैरान रह गए, जब मशरक पीएचसी के प्रभारी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. दो दिनों में प्रखण्ड के पदमौल और बंगरा गांव मे एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अस्पताल से लेकर गांव तक हड़कंप मचा गया है. 


गुरूवार को हनुमानगंज, हाजीपुर के रहने वाले पीएचसी प्रभारी की पत्नी, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मिले. मशरक पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने सभी को दवा और समुचित बचाव की जानकारी देते हुए होम क्वारंटाइन कर दिया.