छपरा में भीषण रोड एक्सीडेंट, कार और वैन की जोरदार टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

छपरा में भीषण रोड एक्सीडेंट, कार और वैन की जोरदार टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

CHHAPRA : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के छपरा जिले से सामने आ रही है. एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जख्मियों में एक बच्चा भी शामिल है.


घटना छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र की है. यहां कार और वैन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, मकेर थाना क्षेत्र के निवासी देव कुमार शर्मा, प्रणव कुमार और शिवम कुमार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बन्नी बहुआरा गांव से एक बारात में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे थे. 


इसी दौरान अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर खुर्द गांव के समीप एक निजी पार्सल वैन से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.