भोजपुर : एसपी ने 6 नए थानेदारों को किया तैनात, बालू के अवैध खनन में नपे थे थानाध्यक्ष

भोजपुर : एसपी ने 6 नए थानेदारों को किया तैनात, बालू के अवैध खनन में नपे थे थानाध्यक्ष

ARA : बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के एसपी से लेकर कई थानेदारों तक पर गाज गिरी थी. बालू के अवैध खनन के मामले में भोजपुर के कोईलवर और चांदी के थाना अध्यक्ष का पहले तबादला किया गया और फिर बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया. अब इन दोनों स्थानों समेत चार अन्य थानों में नए थानेदारों की तैनाती की गई है. भोजपुर के नए एसपी विनय तिवारी ने 6 नए थानेदारों को तैनात किया है.


भोजपुर के नए एसपी विनय तिवारी ने कोईलवर थाना में रामविलास प्रसाद को और चांदी थाना में सुबोध प्रसाद को थानाध्यक्ष बनाया है. वहीं सन्देश में दीपक कुमार झा, बड़हरा में मनीष कुमार सिंह, धोबहा ओपी में नीता कुमारी, अजीमाबाद में अंशु कुमारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस कप्तान अवधेश कुमार को सीसीएसएमयू का शाखा प्रभारी बनाया है.


एसपी विनय तिवारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को योगदान करने का निर्देश दिया गया है.  जिन कांडों को प्रभार उनके पास लंबित है. उसे सात दिनों के अंदर प्रभार देकर संबंधित थानाध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर एसपी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.