ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: नगर निगम ने कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, यह एक गलती पड़ गई भारी Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज समस्तीपुर में भरेंगे दम, NDA प्रत्याशियों के लिए मागेंगे वोट; तेजस्वी की बढ़ सकती है मुश्किलें Mokama Vidhan Sabha : जानिए मोकामा में कैसी शुरू हुई खुनी संघर्ष की कहानी, पियूष और अनंत की भिडंत में दुलारचंद की हत्या से कितना बदल सकता है समीकरण Mokama murder case : मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या से मचा बवाल, वोटिंग से पहले जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या का आरोप Bihar Election 2025: इन चार सीटों पर राहुल और वाम दलों के लिए तेजस्वी नहीं करेंगे प्रचार! जानिए RJD ने क्या बनाई रणनीति? Dularchand Yadav : दुलारचंद यादव मर्डर: कभी लालू तो कभी नीतीश के साथ रहे मोकामा के हिस्ट्रीशीटर;अब जनसुराज के साथ आकर समीकरण बदलने का कर रहे थे दावा Bihar News: "अगली बार प्रचार करते दिखे तो लाश मिलेगी", बिहार में राजद प्रत्याशी पर दर्ज हुआ केस; लगे गंभीर आरोप Bihar Election 2025: जाति या विकास का मुद्दा! राजनीतिक पार्टियों की क्या है नई रणनीति, बिहार चुनाव में महिलाओं और युवाओं को बनाया केंद्र? Bihar Election 2025: RJD विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, पत्नी ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप Bihar Election 2025: राजद के चुनावी प्रचार के लिए सिंगापुर से लौटीं रोहिणी आचार्या, कहा- जनता भाजपा के झूठे वादों से थक चुकी है, अब आएगी तेजस्वी की सरकार”

बिहार : पुलिस बनकर बदमाशों ने उड़ाए 6 लाख के गहने, चेक करने के बहाने मांगा था सोना कारोबारी से बैग

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Fri, 17 Sep 2021 10:54:05 AM IST

बिहार : पुलिस बनकर बदमाशों ने उड़ाए 6 लाख के गहने, चेक करने के बहाने मांगा था सोना कारोबारी से बैग

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बनकर सोना कारोबारी के 6 लाख रुपये के गहने उड़ा लिए. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बाद में जब पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. 


घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल गेलार्ड के पास का है. बताया जाता है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बनकर कहलगांव के नदिया टोला निवासी अनुपम ज्वेलर्स के मालिक अनूप कुमार वर्मा से लगभग 6 लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. सूचना पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात सहित एएसपी शुभम आर्या भी कोतवाली और जोगसर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त स्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच के बाद पीड़ित को साथ लेकर उक्त दुकानदार से भी पूछताछ की, जहां से उसने आभूषण की खरीदारी की थी. 


मामले में ठगी का शिकार हुए अनूप ने बताया कि हर गुरुवार को कहलगांव के आभूषण दुकान बंद रहते हैं और इसी का लाभ उठाकर वह गुरुवार को भागलपुर आया और खरीदारी की. उसने बताया की आज वह भागलपुर आया और विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स से सोने की 20 पीस अंगूठी और चेन की खरीदारी कर अपने घर कहलगांव वापसी के लिए मालदा इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा. इसी बीच स्टेशन चौक पर डंडाधारी ट्रैफिक पुलिस के वेश में एक शख्स ने उसे पीछे से आवाज लगाई और अधिकारी द्वारा बुलाए जाने की बात कही. 


अनूप ने बताया कि उक्त शख्स के बुलावे पर वह कथित अधिकारी के पास पहुंचा तो अधिकारी ने अनूप के पास हथियार होने की बात कहकर बैग की तलाशी की बात कही. कथित अधिकारी की बात पर अनूप ने बैग जांच के लिए उन्हें आभूषण भरा बैग दे दिया, जिसे जांच के बाद उक्त अधिकारी द्वारा वापस भी कर दिया गया. दो मिनट बाद अनूप को संशय हुआ तो उसने अपने बैग को खंगाला तो उसके होश उड़ गए. उसने बताया कि बैग में उसके एक सौ अठारह ग्राम सोने के जेवरात बदमाशों ने उड़ा लिए थे, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. 


अनूप के मुताबिक उक्त शख्स बाइक पर सवार था, जो खुद को ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी बता रहा था. इधर मामले में एएसपी शुभम आर्या ने बताया कि आभूषण व्यवसायी द्वारा घटना की बात पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. पीड़ित द्वारा अज्ञात दो लोगों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है, जिसकी सच्चाई को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.