बिहार के नामी यूनिवर्सिटी में लगा नाइट कर्फ्यू, वाइस चांसलर ने लिया बड़ा फैसला, 9 से 6 एंट्री बंद

बिहार के नामी यूनिवर्सिटी में लगा नाइट कर्फ्यू, वाइस चांसलर ने लिया बड़ा फैसला, 9 से 6 एंट्री बंद

BHAGALPUR : देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी इसका असर काफी देखने को मिल रहा है. राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन गुरूवार को 1911 नये केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बिहार के एक नामी यूनिवर्सिटी में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक विश्ववद्यालय में एंट्री बंद कर दी गई है.


बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. आरके सोहाने ने यूनिवर्सिटी में नाइट कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला लिया है. कुलपति डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक परिसर बंद रहेगा. किसी के प्रवेश पर रोक रहेगा. दूसरी ओर शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन परिसर, कार्यालय, हॉस्टल आदि सभी जगहों को गुणवत्ता पूर्ण सैनिटाइज किया जाएगा. 


बिहार कृषि विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वाइस चांसलर डॉ. आरके सोहाने ने यूनिवर्सिटी में नाइट कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि कार्यालय और पठन पाठन सहित अधिकतर काम ऑनलाइन किया जाएगा. आवागमन सीमित किया जाएगा. मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. कोरोना की रफ्तार और बढ़ गई तो यूनिवर्सिटी बंद कर दी जाएगी. 


उधर दूसरी ओर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक सौ बेड का कोविड सेंटर बनाये जाने की तैयारी है. गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिविल सर्जन ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया, कॉलेज प्रबंधन ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है. हालांकि जब स्वास्थ्य कर्मचारी शाम को बेड लगाने गए तो वहां के कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया.


आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थोड़ी देर में सचिवालय स्थित संवाद से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना संबंधित कुछ जानकारी साझा करने वाले हैं. चर्चा है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर वो कुछ बंदिशों को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. बिहार में सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 12 अप्रैल तक बंद करने के अलावा और कई तरह की बंदिशें बीते हफ्ते से ही लागू है.