बेतिया में भूसा लदा ट्रक पलटा तो ताबडतोड़ गिरी शराब की बोतलें, कुछ स्थानीय लोगों के हाथ लगी, बाकी को पुलिस ने जब्त किया

बेतिया में भूसा लदा ट्रक पलटा तो ताबडतोड़ गिरी शराब की बोतलें, कुछ स्थानीय लोगों के हाथ लगी, बाकी को पुलिस ने जब्त किया

BETIAH : बेतिया में आज धान के भूसे से लदा एक ट्रक गड्ढे में पलट गया. ट्रक पलटा तो स्थानीय लोग वहां पहुंचने लगे. तभी धान के भूसे से शराब की बोतलें बाहर निकलने लगीं. स्थानीय लोग हैरान रह गये लेकिन ट्रक का ड्राइवर औऱ खलासी वहां से भाग निकले. शराब की बोतलों में से कुछ स्थानीय लोगों के हाथ लग गयीं. हालांकि खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक से पांच ट्रेलर शराब की बोतलें बरामद की जा चुकी हैं. 


वाकया तब हुआ जब उत्तर प्रदेश से आ रही एक ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा. ट्रक पलटते देख स्थानीय लोग वहां पर जुटने लगे. इसी बीच ट्रक में लगे भूसे के बीच से शराब की बोतलें निकलने लगीं. इस बीच ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. स्थानीय लोगों में कुछ ने ट्रक से निकल रही शराब की बोतलों में कुछ पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन थोड़ी देर में ही वहां काफी तादाद में लोग जुट गये. इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी. 


मामले की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो देखा कि ट्रक में भूसे का सिर्फ बाहरी आवरण तैयार किया गया था. अंदर पूरा शराब भरा था. पुलिस ने क्रेन मंगवाया औऱ ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक बाहर नहीं निकल पाया. ऐसे में ट्रक से शराब की बोतलों को निकालने का काम शुरू किया गया. शाम तक ट्रक से पांच टेलर शराब निकाला जा चुका था. स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश से आ रहा था. वहीं से शराब भेजी जा रही थी. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और ड्राइवर खलासी की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.