बिहार : 47 स्कूलों के प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस, 24 घंटे के भीतर सरकार ने मांगा जवाब

बिहार : 47 स्कूलों के प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस, 24 घंटे के भीतर सरकार ने मांगा जवाब

PATNA : बिहार के बेगूसराय में 47 स्कूलों के प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. आदेश की अवहेलना के आरोप में इन सभी प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.


मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालय स्तर पर संचालित विद्यालय शिक्षा समिति के बैंक खाता को बंद नहीं कराने और पूरी राशि को जिला कार्यालय के चिह्नित बैंक खाता में ट्रांसफर में नहीं करने को लेकर 47 स्कूलों के प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. इन सभी ने जिला प्रशासन को क्लोजर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध नहीं कराया है. जिला एमडीएम डीपीओ ने शोकॉज किया है. प्रधानाध्यापकों को अंतिम रूप से स्मारित करते हुए निदेशित किया गया है कि अविलंब एमडीएम के संचालित बचत बैंक खाता बंद करवाते हुए अर्जित ब्याज की राशि सहित संबंधित बैंक से क्लोजर सर्टिफिकेट अवश्य रूप से प्राप्त करेंगे.


डीपीओ डॉ. तनवीर आलम ने इन सभी 47 स्कूलों के हेडमास्टर से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है. अधिकारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालय स्तर पर संचालित विद्यालय शिक्षा समिति के बैंक खाता में अव्यवहृत राशि को नेफ्ट या आरटीजीएस के माध्यम से बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति बेगूसराय के चिह्नित खाता में हस्तांतरित करवाते हुए क्लोजर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया था. लेकिन आपलोगों के द्वारा अद्यतन राशि का हस्तांतरण व क्लोजर सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया गया.


इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर की गई कार्रवाई -


डंडारी: प्राथमिक विद्यालय शिवमंदिर कटहरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाटोला कल्याणपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरूखी।


बखरी: नया प्राथमिक विद्यालय साधुदेव सदाटोला, प्राथमिक विद्यालय सिसौनी, एनपीएस सिनुआरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा, एनपीएस वभैन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निशिहारा, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बखरी बाजार और एनपीएस सादीपुर मुसहरी।


नावकोठी: कन्या मध्य विद्यालय पहसारा, प्राथमिक विद्यालय इसफा और प्राथमिक विद्यालय टेकनपुरा।


बरौनी: प्राथमिक विद्यालय सिमरिया घाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीहट नंबर एक, कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय पपरौर, प्राथमिक विद्यालय पीपड़ा बाबास्थान, प्राथमिक विद्यालय तिलरथ और प्राथमिक विद्यालय गंगा प्रसाद।


तेघड़ा: प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति पिढौली, प्राथमिक विद्यालय बनहारा पासवान टोल, प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुग्ध उत्पादक केंद्र, मध्य विद्यालय निपनियां और उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझाटोला बरौनी।


मंसूरचक: मध्य विद्यालय छबिलापुर और एनपीएस रखौत मुसहरी।


बछवाड़ा:मध्य विद्यालय भरौल, मध्य विद्यालय रूदौली, प्राथमिक विद्यालय खेतापुर मुस्लिम टोल, प्राथमिक विद्यालय सिसवा, प्राथमिक विद्यालय रतुल्लाहपुर, प्राथमिक विद्यालय चमथा बड़खूंट पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय विशनपुर रानी टोल दियारा, उत्क्रिमत मध्य विद्यालय गरांय गांव


मटिहानी:उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर


वीरपुर: एनपीएस बरैपुरा मुसहरी


बेगूसराय: प्राथमिक विद्यालय लोहियागर, प्राथमिक विद्यालय मिश्र टोल, प्राथमिक विद्यालय विषहर स्थान पहाड़चक, एनपीएस कोहवा टोल वार्ड-19, मध्य विद्यालय रतनपुर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय विशनपुर, प्राथमिक विद्यालय वनद्वार पश्चिम, प्राथमिक विद्यालय चेरिया व एनपीएस कैथमा


साहेबपुरकमाल:एनपीएस जाफरनगर एनएच-31