बिहार के 'बाहुबली' शहाबुद्दीन पर बन रही वेब सीरीज, कानूनी कार्रवाई करेंगी हिना शहाब, दी चेतावनी

बिहार के 'बाहुबली' शहाबुद्दीन पर बन रही वेब सीरीज, कानूनी कार्रवाई करेंगी हिना शहाब, दी चेतावनी

SIWAN : सीवान से राजद के सांसद रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, इस बार उनकी चर्चा में रहने का कारण एक वेब सीरीज है. इसके बाद उनकी पत्नी हिना शहाब ने फिल्म या वेब सीरिज बनाने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बनाता है तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे. इस वेब सीरीज से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब बेहद गुस्से में हैं. 


हिना शहाब ने 5 जनवरी को एक पत्र जारी कर कहा था कि मैने मेरे पति के जीवन पर आधारित अथवा प्रेरित किसी भी प्रकार का फ़िल्म/बेब सीरीज/टीवी शो बनाने का अधिकार किसी को नहीं दिया है, अगर कोई व्यक्ति चैनल/ओटीटी या ऐसी किसी भी सामग्री का निर्माण करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


दरअसल, कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि 'रंगबाज' नाम की एक वेब सीरीज मोहम्मद शहाबुद्दीन व उनकी पत्नी हिना शहाब पर तैयार हो रही है. सोशल मीडिया पर यह भी बताया जा रहा है कि वेब सीरीज की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है.


इसमें मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा सिंह शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की भूमिका अदा कर रही है. कहा जा रहा है कि रंगबाज वेब सीरीज में मोहम्मद शहाबुद्दीन के डॉन से नेता बनने की कहानी है. वेब सीरिज मो0 शहाबुद्दीन व हिना शहाब पर ही आधारित है. 


बता दें कि इससे पहले बिहार की पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज 'महारानी' पिछले साल प्रदर्शित की गई थी. जिसमें हुमा कुरैशी ने लीड भूमिका निभाई थी. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था.