Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ JEE Main-2: गोल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में मचाया धमाल, जेईई मेन में किया शानदार प्रदर्शन Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’ वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ किशनगंज में विशाल रैली, मनोज झा बोले..जब बंटवारा हुआ तब इस देश के मुसलमानों ने यहां की मिट्टी को नहीं छोड़ा Bihar politics:राजनीति या सौदेबाज़ी? क्या बिहार में विचारधारा की कब्र पर खड़ी है सत्ता!
NALANDA: खबर नालंदा से है, जहां करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी के मामले में एक कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राजगीर शहर स्थित होटल ए आर ग्रांड में पुलिस ने करीब पौने चार करोड़ रुपये गबन के मामले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया।जिस होटल में कुर्की जब्ति की कार्रवाई की गई है, वह चर्चित व्यवसायी और बिल्डर और राहुल राय का है। राहुल राय को नालंदा में किंग ऑफ़ राजगीर भी कहा जाता है। इससे पहले हुई कुर्की जब्ती के दौरान कारोबारी राहुल राय के घर के कमरे से 99 गोलियां बरामद हुई थीं।
दरअसल, होटल ए आर ग्रांड के निर्माण में राहुल राय के एक अन्य पार्टनर राजीव कुमार सिन्हा ने भी पूंजी निवेश किया था लेकिन होटल बनने के बाद राहुल राय ने अपने पार्टनर राजीव कुमार सिन्हा को होटल एवं जमीन से बेदखल कर खुद उसपर कब्जा जमा लिया था। पार्टनर की धोखाधड़ी के शिकार राजीव कुमार सिन्हा ने कानून की शरण में जाना उचित समझा। इस मामले में बीते साल 2022 के जून महीने में राहुल राय के घर को कुर्क किया गया था, उसी मामले में शुक्रवार को राहुल राय के होटल में भी कुर्की जब्ती की गई। कुर्की के दौरान होटल से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं।
इसके पहले जब पिछले साल राहुल राय के घर और फॉर्म हाउस की कुर्की हुई थी। उस वक्त कार्रवाई के दौरान राहुल राय के कमरे से 99 गोलियां बरामद हुई थीं हालांकि यह गोलियां लाइसेंसी थी या अवैध जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है। पूरे मामले पर राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक ने बताया कि राजगीर में होटल के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपये राहुल राय के द्वारा लिया गया था। राहुल राय के द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया। इस कारण राजीव कुमार सिन्हा ने नवादा कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि बरामद की गई गोलियों का लाइसेंस नहीं मिला तो इसके लिए अलग से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।