ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

बड़हिया स्टेशन जबरदस्त प्रदर्शन, ट्रेन को किया गया कैंसिल, 18 गाड़ियों का रूट चेंज

1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Jul 2021 06:41:05 PM IST

बड़हिया स्टेशन जबरदस्त प्रदर्शन, ट्रेन को किया गया कैंसिल, 18 गाड़ियों का रूट चेंज

- फ़ोटो

PATNA : इस वक़्त एक ताजा खबर रेल परिचालन से जुड़ी हुई सामने आ रही है. बिहार के बड़हिया स्टेशन पर जनाक्रोश प्रदर्शन के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस रूट से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया है. ईसीआर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली एक ट्रेन को रद्द किया गया है. जबकि डेढ़ दर्जन गाड़ियों का रूट चेंज कर दिया गया है.


ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य तकनीकी कारणों से बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली और कुछ अन्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है. मोकामा से खुलने वाली 03030 मोकामा-हावड़ा स्पेशल मोकामा से पुनर्निर्धारित कर 12.45 बजे के स्थान पर रात में 10 बजे का चलाया जाएगा.



बताया जा रहा है कि दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है. आज पूरे दिन इस स्टेशन से होकर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन नहीं हो सका.


इन 18 गाड़ियों का रूट किया गया चेंज -

1.    24.07.2021 को सूरत से खुलने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते ।


2.    24.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 03430 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ।


3.    24.07.2021 को दिल्ली से खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास- कटिहार के रास्ते।


4.    24.07.2021 को दिल्ली से खुलने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-किउल के रास्ते।


5.    24.07.2021 को अमृतसर से खुलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।


6.    25.07.2021 को कोलकाता से खुलने वाली 02317 कोलकाता-अमृसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।


7.    25.07.2021 को भागलपुर से खुलने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।


8.    25.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02369 हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।


9.    24.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पटना-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।


10.    25.07.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।


11.    25.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02305 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग प्रधानखंटा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।


12.    25.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।


13.    25.07.2021 को गोरखपुर से खुलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो-राजाबेड़ा के रास्ते।


14.    25.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।


15.    25.07.2021 को गोरखपुर से खुलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।


16.    25.07.2021 को बलिया से खुलने वाली 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते।


17.    25.07.2021 को छपरा से खुलने वाली 08182 छपरा-टाटा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो के रास्ते।


18.    25.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।


इन गाड़ियों का आंशिक समपान - 


1.    25.07.2021 को पटना से खुलने वाली 03266 पटना-जसीडीह स्पेशल का आंशिक समापन रामपुर डुमरा में किया गया ।


2.    25.07.2021 को दानापुर से खुलने वाली 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल उपयुक्त रूप से दानापुर मंडल में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा ।


3.    25.07.2021 को भागलपुर से खुलने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल उपयुक्त रूप से पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा ।