बिहार के बाद अब इस राज्य में धराशायी हो गया भ्रष्टाचार का पुल, पहली ही बारिश में हो गया ध्वस्त

बिहार के बाद अब इस राज्य में धराशायी हो गया भ्रष्टाचार का पुल, पहली ही बारिश में हो गया ध्वस्त

GIRIDIH: बिहार में लगातार पुलों के ध्वस्त होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलों के गिरने को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। विपक्ष जहां इसे सरकार की नाकामी बता रहा है तो वही सत्ताधारी दर इसे विपक्ष की साजिश करार दे रहे हैं। बिहार के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड में भी पुल धराशायी होने लगे हैं।


दरअसल, गिरिडीह में बिहार-झारखंड की सीमावर्ती इलाके में भेलवाघाटी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है। घटना फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग पर स्थित अरगा नदी के ऊपर बन रहे पुल की है। शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और नदी के तेज बहाव की वजह से पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया।


साढ़े पांच करोड़ की लागत से अरगा नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा था। पुल निर्माण की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को दी गई थी, उसके खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार की वजह से पुल टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के धराशाही होने में जितना दोष एजेंसी का है उससे कही अधिक जिम्मेवारी सरकार और विभाग की है। सरकार की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है।