बिहार: सपने में आकर तांत्रिक ने की रेप की कोशिश, बार-बार झाड़-फूंक कराने जाती थी महिला

बिहार: सपने में आकर तांत्रिक ने की रेप की कोशिश, बार-बार झाड़-फूंक कराने जाती थी महिला

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. एक महिला ने तांत्रिक के ऊपर सपने में आकर बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला संबंधित थाने में जाकर बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला औरंगाबाद जिले के कुदवां थाना का है. महिला गांधी मैदान के पास रहने वाली एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने सपने में आकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला जनवरी महीने में अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए बाबा के पास गई थी.


बाबा ने झाड़-फूंक कर महिला को 15 दिनों की पूजा की विधि बताकर घर भेज दिया. लेकिन महिला का आरोप है कि जब वह घर आई तो बाबा कई बार उसके सपने में आया और उसने रेप करने की कोशिश की. महिला का कहना है कि 15 दिनों बाद उसके बेटे की तबीयत बिगड़ गई और वह बच नहीं सका. जब महिला बाबा के पास पहुंची तो वह रेप करने की कोशिश कर लगा. विरोध करने पर उसने दूसरे बेटे को भी झाड़-फूंक कर जान से मार देने की धमकी दे दी.


मामला सामने आया है नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने प्रशांत चतुर्वेदी नाम के बाबा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी बाबा ने महिला को पहचानने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह इस महिला से कभी नहीं मिला है. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि उन्होंने बाबा से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया है. पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी बाबा 20 साल से कालीबाड़ी मंदिर में रह रहा है और वह झाड़-फूंक करता है.