AURANGABAD : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल एक आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है, जो बड़ी चालाकी से सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन करती थी. आरोपी आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस उसके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.
मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है, जहां रफीगंज थाना की पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल एक आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ता ट्रेनिंग के नाम पर नाबालिग बच्चियों को ले जाकर उनसे गलत काम करवाती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि आरोपी आशा कार्यकर्ता 16 साल की एक नाबालिग बच्ची से गलत काम करवाती थी. जब इसकी भनक बच्ची की मां को लगी तो उन्होंने फौरन पुलिस में शिकायत की. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आशा कार्यकर्ता ट्रेनिंग के नाम पर गांव से बाहर ले जाती थी और उससे गलत काम करवाती थी. इसके एवज में आशा कार्यकर्ता कुछ रुपये उनकी बेटी को भी देती थी. इस दौरान बेटी गर्भवती हो गई. तब आशा ने गर्भपात के लिए उसे पहले दवा खिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई.
पीड़ित लड़की ने बताया कि गलत काम करने के दौरान गर्भवती होने पर आरोपी आशा कार्यकर्ता ने उसका गर्भपात कराया. रफीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि फरार चल रही आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.