Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार
ARWAL : बिहार के अरवल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने समाज को कलंकित कर दिया है. दरअसल एक वहशी दरिंदे ने पत्नी की मौत के बाद अपनी सगी बेटी को बीवी बना लिया. जब उसकी बेटी को यह रिश्ता नागवार गुजरा और उसने बाप के साथ रहने से इनकार किया तो उस कुकर्मी पिता ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. यहां भदासी पंचायत के जलपुरा गांव के रहने वाले मकेश्वर राम ने अपनी बेटी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मकेश्वर की पत्नी की मौत हो गई है. पत्नी की मौत के बाद मकेश्वर ने अपनी बेटी को ही बीवी बनाकर रखने लगा. लड़की कुछ दिन उसके साथ रही लेकिन जब उसे समझ आया कि ये सब गलत है तो वह घर से अलग होकर अरवल में एक किराये के मकान में रहने लगी.
रविवार के दिन वह लड़की अपना कुछ सामान लेने घर आई. इस दौरान उसके वहशी बाप ने उसे रोकने की कोशिश की. वह बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा. जब बेटी नहीं मानी और वह किसी भी हाल में रुकने को तैयार नहीं हुई तो उस दरिंदे बाप ने अपनी बेटी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद लड़की वहीं जमीन पर गिर है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप मकेश्वर साइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ भागने लगा. जैसे ही ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी, उन्होंने उसका पीछा किया और बख्तारी गांव की सीमा पर अलावलचक के पास उसे दबोच लिया.
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान से बात की और आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. इस घटना के बाबत अरवल के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.