औरंगाबाद में नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप

औरंगाबाद में नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप

AURANGABAD : जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की घटना सामने आई है. मृतक महिला की हाल ही में शादी हुई थी. मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुई हुई है. 


घटना जम्होर थाना क्षेत्र की है, जहां जम्होर बाजार में आज एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी. हत्या की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरक्षी अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है. मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी धूमधाम से की थी लेकिन शादी के बाद लगातार उसकी बहन को सास और ननद द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.


इतना ही नही दोनों के द्वारा मारपीट भी की जाती थी. इसको लेकर कई बार समझौता भी हुआ कि बहन को अच्छी तरह से रखा जाए. दो दिन पहले भी आकर बहन के ससुराल वालों को समझाया गया था. लेकिन आज सूचना मिली कि बहन की तबियत खराब है. परंतु आने पर देखा कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका के परिजनों ने इसकी जानकारी जम्होर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने  मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.