AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद में बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी. बोरी में बंद महिला की डेड बॉडी पुलिस बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना औरंगाबाद जिले के नगर थाना इलाके की है. यहां अदरी नदी के फाटक के समीप बोरी में बंद एक अधेड़ महिला की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. नगर थानाध्यक्ष डीके शर्मा ने बताया कि सुबह के समय में कुछ लोग टहलने के लिए गए थे. तो देखा कि एक शव बोरा में बंद हैं. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली.
सूचना मिलने के बाद नगर थाना के दारोगा गुरफान अली को भेजा गया, जिन्होंने बोरी में बंद शव को बरामद किया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को 72 घन्टे तक पहचान के लिये रखा गया है. महिला की मौत कैसे हुई हैं, यह अभी तक पता नही चल सका हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा हैं. उसके बाद ही आगे की करवाई की जायेगी.