टीकाकरण के लिए मारपीट, वैक्सीनेशन सेंटर पर आपस में भिड़े लोग, एक दूसरे पर बरसाए लात, घुसे और थप्पड़

टीकाकरण के लिए मारपीट, वैक्सीनेशन सेंटर पर आपस में भिड़े लोग, एक दूसरे पर बरसाए लात, घुसे और थप्पड़

AURANGABAD : कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने के साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के लिए लोगों ने स्वास्थ्य केंद्रों की ओर रुख कर दिया है. टीकाकरण केंद्र पर काफी भीड़ जमा हो रही है. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है, जहां कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए लोग आपस में ही भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे पर लात, घुसे और थप्पड़ बरसाने लगे.


घटना औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड की है, जहां देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही हो रही है. शनिवार को लोगों की भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वे हिंसक हो गए. एक दूसरे को मारने पीटने लगे. लात, घुसे और थप्पड़ बरसाने लगे. बताया जाता है की इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.  इसी क्रम में कतार में खड़े टीका लेने वाले दो पक्ष के लोग पहले हम टीका लेंगे की जिद पर आपस मे भीड़ गए और दोनों तरफ से मारपीट भी शुरू हो गई.


कोरोना का टीका लेने के लिए औरंगाबाद के देव सीएचसी में काफी भीड़ इक्कठा हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा भीड़ अव्यवस्था की स्थिति बन रही है. पहले टीकाकरण कराने की होड़ में लोग एक दूसरे को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना देव थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों समझा बुझाकर फिलहाल शांत करा दिया है.