AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक बेटी ने अपने ही पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
घटना औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपनी ही 15 साल की बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी विनोद सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने ओबरा थाना में आवेदन देकर अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया था. जिसके बाद पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बाप विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को महिला थाना अध्यक्ष की देखरेख में पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया. विनोद की नाबालिग बेटी ने ओबरा थाना में आवेदन देकर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी पुलिस को दी थी. आवेदन में लड़की ने बताया था कि उसके पिता मार्च 2021 से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहे हैं.
औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि ओबरा थाना में पास्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.