ब्रेकिंग न्यूज़

Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

सुशासन का हाल देखिये: बिहार में लगातार तीसरे विधायक के घर चोरी, आवास से बॉडीगार्ड की बाइक ले भागे चोर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Sep 2021 12:28:04 PM IST

सुशासन का हाल देखिये: बिहार में लगातार तीसरे विधायक के घर चोरी, आवास से बॉडीगार्ड की बाइक ले भागे चोर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कथित सुशासन की डुगडुगी बजा रही नीतीश सरकार में विधायक का घर भी सुरक्षित नहीं है. यहां बेखौफ बदमाश सत्ता और विपक्ष में बैठे विधायकों के घर हाथ साफ़ कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की विधायक विभा देवी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक और विधायक को निशाना बनाया और उनके आवास से सरकारी बॉडीगार्ड की बाइक ले भागे.


मामला बिहार के औरंगाबाद शहर का है. यहां चोरों का हौसला इतना बुलंद हो कि उन्होंने विधायक के आवास से बाइक चोरी की और मौके से फरार हो गए. औरंगाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के आवास पर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया. बदमाश चोरी-छिपे कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के घर में घुसे और वहां से एमएलए के सरकारी बॉडीगार्ड की बाइक चुराकर भाग निकले.


कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के आवास पर हुई इस चोरी की घटना को लेकर औरंगाबाद के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विधायक के बॉडीगार्ड ने बताया कि वह पुलिस लाइन से बाइक से विधायक के आवास पहुंचा था. बाइक को आवास पर खड़ाकर विधायक के साथ ड्यूटी में चला गया. क्षेत्र भ्रमण के बाद जब वह विधायक आवास पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी बाइक गायब थी. 


गौरतलब हो कि इस महीने एक सितंबर को विधायक के घर चोरी का यह लगातार तीसरा मामला है. सबसे पहले पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में सत्ताधारी पार्टी जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा के घर चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया और नगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी मोहल्ले में स्थित इनके आवास से लगभग एक लाख के आभूषण, 27 हजार रुपये नगद और लाखों के अन्य सामान ले भागे. बाद में विधायक के  रिश्तेदार अमित कुमार चौबे के बयान पर मोतिहारी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. 



घर में हुई चोरी की इस घटना के बाद विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत यह चोरी हुई. क्योंकि सामान और नगद के साथ कई आवश्यक कागजात जी चुराए गए. विधायक के रिश्तेदार अमित चौबे ने कहा है कि शालिनी मिश्रा के नहीं रहने पर वे ही उनकी मकान की देखभाल करते थे और पिछले कुछ दिनों से विधायक आवास पर नहीं गए थे.



इसके अलावा इधर दो दिन पहले नवादा जिले में राजद की विधायक विभा देवी के घर से 5 लाख रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया. विधायक के एक प्रतिनिधि के बयान पर नवादा मुफस्सिल थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि घर में रुपए रखे हुए थे. पैसों की जरूरत जब विधायक जी को पड़ी तो पैसे नहीं मिले. तब जाकर इस चोरी का खुलासा हुआ.