1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Jun 2021 10:02:21 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL : बिहार के अरवल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप बगल के रहने वाले एक शख्स के ऊपर लगाया गया है, जो मृतका के मां-बाप के ऊपर उस बच्ची से तीसरी शादी रचाने का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
घटना अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, यहां बंदेली बिगहा गांव में एक नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक बच्ची की मां का कहना है कि घर पर कोई नहीं था. लौट कर आने पर देखा कि बेटी की लाश पड़ी है. बच्ची के गले में दुपट्टा का छोर बंधा हुआ था. उन्होंने कहा कि चंद्रभूषण पासवान ने बेटी की हत्या की है. वह उसकी बेटी से शादी के लिए दबाव बना रहा था.
उधर लड़की के पिता अखिलेश पासवान ने बताया कि वह बालू घाट में काम करने के लिए गए हुए थे. उसकी पत्नी भी कुछ काम से बाहर गई थी. पड़ोसी ने लड़की को अकेला पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. अखिलेश पासवान ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या करने वाला पड़ोसी चंद्रभूषण दो शादियां कर चुका है. उसकी पहली पत्नी भाग गई थी तो उसने दूसरी शादी की थी. वहीं अब तीसरी शादी के लिए वह दबाव बना रहा था.
सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि आरोपित चंद्रभूषण पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.