चोरों का फेवरेट अड्डा बना आरा सदर हॉस्पिटल, पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और अब एक्सरे मशीन उठाकर ले भागे चोर

चोरों का फेवरेट अड्डा बना आरा सदर हॉस्पिटल, पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और अब एक्सरे मशीन उठाकर ले भागे चोर

ARA : बिहार में आरा का सदर हॉस्पिटल चोरों के फेवरेट अड्डा बन गया है. चोर जब मन करें, यहां आते हैं और कीमती सामान लेकर फुर्र हो जाते हैं. कोरोना काल के दौरान पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और अब चोर आरा सदर हॉस्पिटल से एक्सरे मशीन लेकर फरार हो गए हैं. आरा के सिविल सर्जन कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि थाने के कोतवाल ने बताया कि उन्हें इस मामले में रत्ती भर भी जानकारी नहीं है.


घटना आरा नगर थाना इलाके की है. आरा सदर हॉस्पिटल से एक्सरे मशीन की चोरी होने की घटना सामने आई है. फर्स्ट बिहार से बातचीत में भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ एलपी झा ने बताया कि सुपरिटेंडेंट के ऑफिस के बगल में एक्सरे मशीन लगी थी. लेकिन वह काम नहीं कर रहा था. जिसके कारण आउटसोर्सिंग के जरिए लगाई गई मशीन से ही काम चल रहा था.


सिविल सर्जन डॉ एलपी झा ने आगे बताया कि जो सरकारी सरकारी एक्सरे मशीन ख़राब पड़ी थी, उसे चोर ले भागे. उन्होंने जानकारी दी कि ये घटना घटित हुए तक़रीबन 10 दिन हो गए हैं. जब टेक्नीशियन रामाकांत ने चोरी की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने आरा नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. हालांकि जब इस घटना के बारे में आरा नगर थाने में बातचीत की गई तो थानेदार ने बताया कि उन्हें इस घटना से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है. यहां तक कि थानेदार ने आवेदन मिलने से भी इनकार कर दिया.


गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के दौरान इसी आरा सदर हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर की भी चोरी हुई थी. जिसके बाद खुद सिविल सर्जन डॉ एलपी झा ने सुरक्षा गार्ड और सिक्योरिटी एजेंसी से इस मामले को लेकर शोकॉज किया था.