बिहार: SP ने की बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत दो लोगों पर FIR, केस होने के बाद थानाध्यक्ष फरार

 बिहार: SP ने की बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत दो लोगों पर FIR, केस होने के बाद थानाध्यक्ष फरार

ARA :  बिहार के भोजपुर जिले में पुलिसवाले 'वसूली प्रथा' की परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं. जिले के एसपी राकेश दूबे ने पासिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थानेदार समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. केस होने के बाद थानेदार फरार हो गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.


भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश दूबे ने सहार थाना प्रभारी आंनद कुमार समेत दो लोगों पर प्रथिमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि पासिंग गिरोह के पास 7 लाख 62 हजार 300 रुपए बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि ये गिरोह पुलिस की मदद से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों से अवैध वसूली करता था.


जानकारी मिली है कि एसपी ने जिस दूसरे शख्स को गिरफ्तार किया है, वो बिहार मेंस एसोसियन के अध्यक्ष का भाई है. जो पुलिसवालों के साथ मिलकर ये काम करता था. मामला सामने आने के बाद आरोपी थानेदार फरार हो गया है. भोजपुर पुलिस और सहर थाना की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.