बिहार: प्रेमिका के प्यार में पागल हुआ पति, पत्नी की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका

बिहार: प्रेमिका के प्यार में पागल हुआ पति, पत्नी की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका

ARA : बिहार के भोजपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल प्रेमिका के प्यार में पागल एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बेरहमी से पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.


वारदात भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है, जहां कारीसाथ-कौड़ियां स्टेशन के बीच आमा-मोहम्मदपुर स्थित घटिया ब्रह्म बाबा के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मृतक महिला की पहचान संध्या देवी (30) के रूप में की गई, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव गांव के रहने वाले रोहित कुमार की पत्नी बताई जा रही है. 


स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक महिला के पति रोहित का गांव के ही किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम संबंध है. संध्या देवी हमेशा अपने पति के इस हरकत का विरोध कर रही थी. पत्नी के विरोध से नाराज रोहित ने उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. 


मृतक संध्या देवी के भाई सोनू कुमार सिंह ने बताया कि उसके जीजा रोहित कुमार का गांव के ही एक लड़की से एक साल से अवैध संबंध चला रहा है. इसे लेकर दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. सोनू के अनुसार इसी विवाद को लेकर रोहित ने अपना रास्ता साफ करने के लिए संध्या की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. 


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहले गला दबाकर हत्या करना और फिर बाद में सबूत को छुपाने के लिए उसके शव रेलवे लाइन पर रखना प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति रोहित कुमार और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.