ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

भोजपुर में हथियार के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश, गुंडों ने पिस्टल भिड़ाकर रुकवाया निर्माण कार्य

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Jul 2021 09:54:00 PM IST

भोजपुर में हथियार के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश, गुंडों ने पिस्टल भिड़ाकर रुकवाया निर्माण कार्य

- फ़ोटो

ARA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला बिहार के आरा का है. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है. बदमाशों का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ बदमाश पिस्टल भिड़ाकर एक शख्स को ठोक देने की धमकी दे रहे हैं. 


घटना भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव का है. वायरल वीडियो में तीन बदमाश दिख रहे हैं, जिनके हाथ में पिस्टल और लाठी-डंडा है. वे एक शख्स को पिस्टल भिड़ाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके साथ गाली-गलौज भी करते दिख रहे हैं.



वायरल वीडियो की पड़ताल में यह पता चला है कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि बरूही गांव के रहने वाले महाराज प्रसाद अपनी पुस्तैनी ज़मीन पर मकान बनवा रहे हैं. लेकिन कुछ स्थानीय गुंडे इस काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. गोली-बंदूक के बल पर निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं. बदमाश जमीन को हथियार के बल पर हथियाना चाहते हैं. 


दरअसल महाराज प्रसाद की 38 डिसमिल जमीन है. जिसपर वह निर्माण कराना चाहते हैं. यह ज़मीन उनकी पत्नी लालमुनी देवी ने अपने श्वसुर शिवनाथ साह से बैय करा लिया था. उसी ज़मीन पर यह लोग मकान बना रहे हैं, जो गांव के ही कुछ दबंगों की आंख में गड़ रहा है. दबंगों ने हथियार के बल पर निर्माण कार्य को रोक दिया है. 


इस घटना के संबंध में पीड़ित लालमुनी देवी के बेटे सुमित कुमार ने बताया कि इसी सप्ताह वह लोग अपना नए घर का निर्माण करवा थे कि इसी बीच गांव के ही रासबिहारी राय और योगेन्द्र राय के बेटे अनिल राय और अरूण राय निर्माण स्थल पर हथियार के साथ आ धमके और काम बंद कराने के लिए मज़दूरों और मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. जब मेरे पिता महाराज प्रसाद ने विरोध किया तो हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया और ज़ान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही काम कराने के एवज़ नें भारी भरकम रकम रंगदारी के तौर पर देने की मांग करने लगे. जान माल की डर से मेरे पिता ने काम बंद करा दिया.



इस घटना को लेकर सहार के थानाध्यक्ष ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो थोड़े दिन पहले का है. जब वो इस थाने के प्रभारी नहीं थे. हालांकि मामला उनके ही थाना क्षेत्र का है. इसलिए वे कार्रवाई में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को उन्होंने थाने पर बुलाया है. आवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.