ARA : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर हैं. चिराग की आशीर्वाद यात्रा 3 सितंबर को भोजपुर जिले में होगी भोजपुर जिले में यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूर्व एमएलसी और पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने खुद आशीर्वाद यात्रा की कमान संभाल रखी है.
एलजेपी नेता हुलास पांडे ने आज आरा में आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान समेत अन्य नेता मौजूद रहे. चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा कोइलवर से शुरू होते हुए आरा शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी. इस दौरान चिराग पासवान शहर में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. चिराग पासवान 3 सितंबर को आरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन आरा से वह बक्सर के लिए रवाना हो जाएंगे. 4 सितंबर को बक्सर में चिराग पासवान की यात्रा है.
चिराग के आशीर्वाद यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक में भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, छात्र लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा, प्रदेश पदाधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, सोनू पासवान ,सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें. पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि 3 सिंतबर को आशीर्वाद यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा.