1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Aug 2021 02:59:40 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल बैट्री चोरी के आरोप में चार युवकों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद युवक के प्राइवेट पार्ट में पट्रोल डालने की भी बात सामने आ रही है. पार्षद पति के ऊपर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. भोजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भोजपुर जिले के कोईलवर थाना की है. यहां बैट्री चोरी के आरोप में चार युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसने आरोपी के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाला है. पीड़ित ने नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पति सरताज आलम उर्फ सोनू खान पर ऐसा करने का आरोप लगाया है.

इस घटना को लेकर कोईलवर थाने में आवेदन दिया गया है. टुन्नी उर्फ रंजनी चौधरी ने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उपमुख्य पार्षद शबनम बानो के पति सरताज आलम उर्फ सोनू खान अपने ट्रक से बैट्री चोरी के आरोप में उसे और नगर के कुछ युवकों को पकड़कर अपने गोदाम पर ले गए और मारपीट की. मारपीट के बाद उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया.

अपने ऊपर लगे आरोप को ख़ारिज करते हुए उपमुख्य पार्षद के पति ने कहा कि उसे राजनीतिक साजिश में फंसाने की कोशिश की जा रही है. कोइलवर थानाध्यक्ष राम विलास प्रसाद ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांचो के बाद कार्रवाई की जाएगी.