आरा में 6.30 लाख के गहने की लूट, दुकानदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

आरा में 6.30 लाख के गहने की लूट, दुकानदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

ARA :  इस वक्त एक बड़ी खबर आरा शहर से सामने आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाश दुकानदार को बंधक बनाकर 6.30 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.



वारदात आरा शहर के  नवादा थाना क्षेत्र की है. यहां सर्किट हाउस रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधी 6.30 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाबत मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक दुकानदार अपने दुकान में बैठा हुआ था. इस दौरान हथियार के साथ कुछ बदमाश दुकान में घुस आये और उन्होंने दुकानदार को बंधक बना लिया. 



दुकानदार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और वे 6.30 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद फौरन मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि वरीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. घटना से संबंधित पूरी जानकारी जुताई जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.