बिहार के 7 जिलों में एक भी नए मरीज नहीं मिले, लेकीन पटना के इन इलाकों में हर दिन मिल रहे नए संक्रमित

बिहार के 7 जिलों में एक भी नए मरीज नहीं मिले, लेकीन पटना के इन इलाकों में हर दिन मिल रहे नए संक्रमित

PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर लगभग थम चुकी है। नए मरीजों के मिलने का सिलसिला भी कम हुआ है। शनिवार को बिहार में कुल 136 नए मरीजों की पहचान हुई। राहत की बात यह है कि 7 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले। बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद और जमुई जैसे जिलों में कोई भी नया के सामने नहीं आया है जबकि 29 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम नए मरीज मिले हैं। बावजूद इसके पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 22 नए मरीजों की पहचान हुई है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पटना में 40 नए मरीज मिले थे। 


राजधानी पटना के कई इलाके ऐसे हैं जहां से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ और दानापुर जैसे इलाकों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। दानापुर-खगौल के इलाके में अभी भी 20 एक्टिव केस मौजूद हैं। शास्त्रीनगर में 17 और फुलवारीशरीफ में 13 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि 28 जून को पटना में कोरोना के 19 नए केस मिले थे लेकिन इसके बाद लगातार संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं। पिछले 4 दिनों में पटना में 30 से 40 से नए मरीज मिले हैं हालांकि शनिवार को इनकी संख्या केवल 22 है। 


बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से कुल 5 लोगों की मौत हुई है। बिहार में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के अंदर रिकवरी रेट फिलहाल 98.46 फ़ीसदी है जबकि संक्रमण दर 0.12 फीसदी। फिलहाल 1539 मरीजों का सूबे में इलाज चल रहा है।