बिहार में नक्सिलयों का प्रभाव पहले से हुआ कम, 6 और जिले मुक्त.. अब 10 जिलों में है असर

बिहार में नक्सिलयों का प्रभाव पहले से हुआ कम, 6 और जिले मुक्त.. अब 10 जिलों में है असर

PATNA : बिहार में नक्सलियों का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। गृह मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक के बिहार के छह और जिलों को नक्सल प्रभावित इलाकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार में केवल 10 ऐसे जिले बचे हैं जो नक्सल प्रभावित हैं गृह मंत्रालय ने हाल ही में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों के जिलों की समीक्षा की थी और इस दौरान बिहार के 6 जिले नक्सल मुक्त करार दिए गए। 


गृह मंत्रालय ने बिहार के जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त किया है उनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, अरवल और पूर्वी चंपारण शामिल हैं। इन जिलों में अब नक्सल से बचाव को लेकर एसआरई यानि सुरक्षा संबंधित खर्च नहीं किए जाएंगे। इस खर्च के दायरे से इन जिलों को बाहर रखा गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से यह खर्च उन्हीं जिलों में किया जाता है जहां नक्सल का प्रभाव है। 


गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस नए वर्गीकरण के मुताबिक बिहार के अब केवल 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इन जिलों में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, औरंगाबाद, बांका, मुंगेर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं आपको याद दिला दें कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 जिलों को नक्सल प्रभाव मुक्त करार दिया था। इनमें पटना। सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा, बेगूसराय, खगड़िया और शिवहर जिले शामिल थे।