PATNA : बिहार के लिए सड़क के लिहाज से एक और अच्छी खबर है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों में रिंग रोड बनाने पर केंद्र की मोदी सरकार ने सहमति दे दी है। बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने एनएचएआई को गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार करने के कहा है। रिंग रोड का प्रस्ताव लेकर राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान पथ निर्माण मंत्री ने चारों शहरों में रिंग रोड के निर्माण की जरूरत बताई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री ने बताया है कि पटना के अलावा राज्य के कई प्रमुख शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी पक्ष को उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने रखा था जिसके बाद बिहार के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश एनएचएआई के अध्यक्ष को दिया गया है।
इतना ही नहीं राज्य में समय से पीछे चल रही सड़क परियोजनाओं की निगरानी केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने शुरू कर दी है। खासकर ऐसी परियोजनाएं जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उसे पूरा करने के लिए मंत्रालय के सचिव खुद निगरानी करेंगे। एनएचएआई बिहार के अधिकारियों के साथ वे हर महीने समीक्षा बैठक करेंगे ताकि इसमें रफ्तार आ पाए।