बिहार में 4 DSP पर गिरी गाज, चारों को तुरंत पटना हेडक्वार्टर तलब किया गया

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Jul 2021 06:23:44 PM IST

बिहार में 4 DSP पर गिरी गाज, चारों को तुरंत पटना हेडक्वार्टर तलब किया गया

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर प्रशासनिक महकमे से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने दो जिलों के एसपी के बाद राज्य के चार जिलों में तैनात डीएसपी को हेडक्वार्टर क्लोज किया है. इन सभी सीनियर अधिकारियों को बिना देर किये जल्द से जल्द पटना पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है. मुख्यालय एडीजी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.


बिहार गृह विभाग की ओर से जारी पत्र संख्या 4744 के मुताबिक पटना जिले के पाली डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद जिले के सदर डीएसपी अनूप कुमार, भोजपुर जिले के आरा डीएसपी पंकज रावत और रोहतास जिले में तैनात डिहरी के डीएसपी संजय कुमार को तत्काल पटना स्थित पुलिस हेडक्वार्टर तलब किया गया है.


गौरतलब हो कि भोजपुर, औरंगाबाद, पटना और सारण जिले में बालू के अवैध खनन को लेकर सरकार कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है.  पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के कई अफसरों पर गाज गिरी है. माना जा रहा है कि इसी कड़ी में इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. इनसभी को रिपोर्ट तलब करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


आपको बता दें कि बिहार सरकार ने बीते दिन बुधवार को भोजपुर के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका को हटा दिया था. इन दोनों अफसरों का तबादला करते हुए पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है.