PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक महकमे से सामने आ रही है. बिहार कैडर के तीन आईएएस अफसरों को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है. इन तीनों अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार सामान्य प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2019 बैच के आईएएस समीर सौरभ को रोहतास जिले में डेहरी ऑन सोन का नया एसडीओ बनाया गया है. इनके अलावा कुमार अनुराग को नालंदा जिले में बिहारशरीफ का नया एसडीएम बनाया गया है.
इन दोनों अधिकारियों के अलावा 2019 बैच के बिहार कैडर के आईएएस सुमित कुमार को वैशाली जिले में महनार के नए अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब हो कि इसे पहले सरकार ने पुलिस महकमे में भी बड़ा फेरंबादल किया. सरकार ने पटना जिले में दो-दो नए एसपी की तैनाती की. इसके अलावा औरंगाबाद, भोजपुर और भागलपुर में भी नए पुलिस कप्तान को पदस्थापित किया गया.
गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ के डीएसपी अम्बरीष राहुल को पटना का नया सिटी एसपी बनाया गया है. दानापुर के डीएसपी विनीत कुमार को पटना ग्रामीण का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. पटना में लॉ एंड आर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात को भागलपुर जिले का नया सिटी एसपी बनाया गया है.
इन अफसरों के अलावा पटना जिले के सिटी एसपी विनय तिवारी को भोजपुर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. विनय को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद जिले का नया एसपी बनाया गया है. भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका को संटिंग में डाल दिया गया है.