PATNA : मई महीने की आखिर से लेकर जून महीने के पहले हफ्ते तक के बिहार के लोगों ने प्रचंड गर्मी का सामना किया लेकिन अब एक बार फिर सूबे में मौसम बदल चुका है। मानसून की एंट्री भी 11 जून तक बिहार में होने वाली है और अब राज्य के 19 जिलों के लिए मौसम विभाग में ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी से होते हुए मानसून 11 जून को ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक पहुंचने की संभावना है। जिसका असर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून से 12 जून तक बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व हिस्से के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुवनी सहित 19 जिलों में तेज गरज के साथ 6 से 32 एमएम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। वहीं पटना, गया, नालंदा, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ सहित 14 जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक 14 जिलों में स्थित कुछ जगहों पर सीमित समय में तेज बारिश, तीव्र वज्रपात और हवाएं चलने का अनुमान है।
बिहार में अगले दो दिनों में मानसून की एंट्री होने वाली है लेकिन इससे पहले बिहार के अनेक जगहों पर प्री मानसून का असर देखने को मिला है. कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते इंटर करेगा. माना जा रहा है कि मानसून बिहार में 11 जून की शाम से लेकर 12 जून की शाम तक बिहार में प्रवेश करेगा. लेकिन उससे पहले कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान उत्तर बिहार में अगले दो दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.