PATNA : बिहार के 17 जिलों के डीएम एक महीना के लिए ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं. सामान्य प्रशासन की ओर से उन्हें यह जानकारी दी गई है. विभाग ने बिहार के कुल 27 आईएएस अफसरों को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि वे एक महीने के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी में मध्यसेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 17 जिलों के डीएम एक महीना के लिए ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. ये अफसर अगले साल 2021 में 22 फ़रवरी से 19 मार्च तक आईएएस एकेडमी में मध्यसेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं. इस लिस्ट में खगड़िया के डीएम अलोक रंजन घोष, सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार, दरभंगा के डीएम त्यागराजन एस एम, मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार के नाम शामिल है.
इनके अलावा रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित, मधुबनी के डीएम देओर नीलेश रामचंद्र, जहानाबद के डीएम नवीन कुमार, सहरसा के डीएम कौशल कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा की डीएम इनायत खान, बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार, नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह, कैमूर के डीएम नवल किशोर चौधरी, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन, जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार और मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला के नाम शामिल है.