1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Mar 2021 10:36:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : होली से पहले बिहार के मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नीतीश सरकार बिहार के 15 लाख श्रमिकों को तीन-तीन हजार रुपये देने जा रही है. निर्माण और अन्य क्षेत्रों से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूरों को यह राशि दी जाएगी. 15 लाख मजदूरों में तकरीबन 446 करोड़ रुपये रुपये बांटे जायेंगे.
बिहार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डीबीटी के जरिये मजदूरों के खाते में डायरेक्ट पैसा भेजा जायेगा. बैंकों को इस राशि के हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब हो कि बिहार में 14 लाख 87 हजार 23 मजदूर रजिस्टर्ड हैं. यह भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले वे श्रमिक हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष तक है.
आपको बता दें कि मजदूरों को राज्य सरकार चिकित्सा अनुदान के नाम पर हर साल तीन हजार रुपए देती है. इस साल भी यह पैसा मजदूरों को भेजा जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की इस राशि को श्रम संसाधन विभाग ने शुक्रवार से बैंकों को ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. श्रम संसाधन विभाग मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि श्रमिकों को चिकित्सा अनुदान के रूप में दी जाने वाली तीन हजार रुपए की राशि को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अनुदान इसी साल तक देंगे. नए वित्तीय वर्ष में श्रमिकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया जाएगा.