BIHAR: बिहार में निर्माण कार्य लगातार जारी है। अब राज्य के 14 शहरों में केन्द्र सरकार बाइपास सड़क बनाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इन शहरों के बीच से अभी सड़क (एनएच) गुजरती है। यहां अक्सर गाड़ियां जाम में फंस जाति है। यहां तक की पैदल आने-जाने वाले यात्रियों को भी जाम के चलते काफी परेशानी झेलनी पडती है। लेकिन, अब राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र ने इन शहरों से गुजरने वाली सड़क के विकल्प के रुप में 92 किलोमीटर नई बाइपास सड़क बनाने पर हरी झंडी दे दी है।
आपको बता दें, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नेशनल हाइवे को देखने वाले अपने विभाग के अधिकारियों को बाइपास सड़क बनाने की योजना को केन्द्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया था। उसके बाद इस साल की नेशनल हाइवे की वार्षिक योजना में इन बाइपास सड़कों के बनाये जाने का प्रस्ताव केन्द्र को सुपुर्द किया गया। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन योजनाओं को स्वीकृति दे दी। साथ ही निर्देश दिया है कि निर्माण शुरू करने के लिए जल्द से जल्द इस्टीमेट मंत्रालय को सौंपे।
इन 14 शहरों में बनेंगे बाईपास
जहानाबाद, बक्सर, चौसा, जंदाहा, अरवल, कटिहार, सुपौल, कटोरिया, बांका, पंजवारा, शेखपुरा, सिकंदरा, खैरा, जमुई
बता दें, बाईपास सड़क बनाने में 2087 करोड़ की लागत लगेगी। कटिहार बाईपास 4 लेन चौड़ा होगा। उधर राज्य सरकार भी अपने स्तर से कई शहरों में बाइपास बना रही है। सात निश्चय-2 के तहत 'सुलभ संपर्कता' योजना के रुप में बाईपास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले चरण में दो लेन चौड़ाई वाले 8 बाइपास के निर्माण को हरी झंडी मिली है।