बिहार के 12 IAS को अतिरिक्त प्रभार, 7 जिलों के DM की जिम्मेदारी DDC को दी गई

बिहार के 12 IAS को अतिरिक्त प्रभार, 7 जिलों के DM की जिम्मेदारी DDC को दी गई

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के 12 आईएएस अफसरों को एडिशनल चार्ज दिया गया है. जिसमें 7 डीडीसी शामिल हैं. इन सभी को 7 अलग-अलग जिलों के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. इस खबर में इन सभी अधिकारियों की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खगड़िया, सुपौल, दरभंगा, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, मुंगेर और नालंदा जिले के डीएम की जिम्मेदारी इन जिलों के उप विकास आयुक्त को दी गई है.


इन सभी अफसरों के अलावा पटना और मुंगेर के नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके कार्यभार को नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी संभालेंगे. दरअसल बिहार के दर्जनों आईएएस अफसर मसूरी स्थित आईएएस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. इसी महीने 22 फ़रवरी से अगले महीने 19 मार्च तक यानी कि लगभग एक महीने की ट्रेनिंग मसूरी में चलेगी.