PATNA : बिहार में टिड्डी दलों के अटैक का खतरा और बढ़ गया है। 10 जिलों में सरकार ने टिड्डी अटैक को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार की तरफ से कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिलों में हाई अलर्ट की घोषणा की गई है। यह सभी जिले उत्तर प्रदेश से सटे हुए हैं।
बिहार में टिड्डी के प्रकोप से किसानों को बचाने के लिए सरकार ने एहतियातन कई फैसले लिए हैं। उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के कई जिलों में मॉक ड्रिल भी कराई गई है। कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि टिड्डी दल के प्रकोप की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है और लगातार संभावित आक्रमण वाले इलाकों में विभाग के अधिकारी मॉक ड्रिल सहित अन्य तरह की एक्सरसाइज कर रहे हैं।
जिला स्तर पर टिड्डी दल को नियंत्रित रखने के लिए हर गुरुवार और मंगलवार को कंट्रोल रूम में बैठक हो रही है। विभाग ने रसायनों और स्प्रेयर के अलावे ट्रैक्टर का भी इंतजाम कर रखा है। अगर आवश्यकता पड़ी तो माउंटेड स्प्रेयर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल भी किया जाएगा।