बिहार: शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए जवान ने नदी में लगाई छलांग, डूबने से हो गई मौत

बिहार: शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए जवान ने नदी में लगाई छलांग, डूबने से हो गई मौत

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे उत्पाद विभाग के जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस और उत्पाद महकमे में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया जिसके पीछे उत्पाद विभाग के जवान ने भी नदी में छलांग लगा दी, कारोबारी तो भाग निकला लेकिन जवान की डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि शराब कारोबारी ने ही जवान को नदी के पानी में डूबा दिया होगा। घटना सकरा थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है।


मृतक उत्पाद विभाग के जवान की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को दरधा में नदी किनारे शराब बनाने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की देर रात छापेमारी करने के लिए पहुंची। पुलिस को आता देख शराब कारोबारी भागने लगे। कुछ नदी में कूद गये और कुछ नदी के रास्ते भाग गए। नदी में कूदे शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए जवान दीपक कुमार ने भी नदी में छलांग लगा दिया।


शराब कारोबारी का पीछा करते हुए वह नदी की तेज धार में पहुंच गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई जबकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। आशंका जताई जा रही थी कि नदी में तैरते सिपाही को शराब कारोबारियों ने डूबो दिया और भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से जवान के श को नदी से बाहर निकाला।