बिहार: कारोबारी की पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान : पहले भी कर चुकी थी सुसाइड की कोशिश

बिहार: कारोबारी की पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान : पहले भी कर चुकी थी सुसाइड की कोशिश

GAYA : खबर गया से आ रही है, जहां एक कारोबारी की पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक महिला पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में चल रही थी और पहले भी दो-तीन बार खुदकुशी करने की असफल कोशिश कर चुकी थी। आखिरकार वह अपनी कोशिश में कामयाब हो गई। घटना रामपुर थानाक्षेत्र के गोवाल बिगहा मोड़ के पास की है।


मृतका की पहचान हार्डवेयर कारोबारी राजन सेठ की पत्नी ऋचा सेठ के रूप में हुई है। मृतका के पति राजन सेठ ने बताया कि उनकी पत्नी की सुबह में उनसे बात हुई थी और उन्होंने उनसे चाय बनाने को कहा था। जिस पर उनकी पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में चली गई और फिर अचानक बाहर कुछ गिरने की बहुत जोर की आवाज आई। जब खिडक़ी से देखा तो उनकी पत्नी का शव नीचे गिरा पड़ा हुआ था।


उन्होंने बताया पत्नी पिछले एक साल डिप्रेशन की शिकार थी और इससे पहले भी तीन बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी। कारोबारी ने बताया कि खुदकुशी से ठीक पहले उनकी पत्नी ने अपने हाथ का नस काट लिया था। जिसकी जानकारी उन्हें घटना के बाद मिली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।