SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां एक काला हिरण के शिकार मामले में थानेदार पर गाज गिरी है। तस्करों से सांठगांठ के आरोप में रोहतास एसपी ने चेनारी के थानाध्यक्ष शंभू कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, वन विभाग ने काला हिरण के शिकार मामले में बीते 17 सितंबर को चेनारी के थानाध्यक्ष शंभू कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वन्य जीव की हत्या एवं तस्करी के मामले में थानेदार को अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने सासाराम के सीडीपीओ के द्वारा जांच करवाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद चेनारी के थानाध्यक्ष पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
बता दे कि थानाध्यक्ष पर आरोप है कि काला हिरण की हत्या कर उसके अंगों की तस्करी करने वाले तस्करों को उन्होंने मदद पहुंचाई थी। साथ ही पकड़े गए तस्करों को मामूली धारा लगाकर छोड़ दिया गया था। इस मामले को लेकर वन विभाग और पुलिस आमने-सामने आ गई थी। मामले में थानेदार की संलिप्तता सामने आने के बाद रोहतास एसपी ने थानाध्यक्ष शंभू कुमार को सस्पेंड कर दिया है।