पकड़ा गया इनामी हिस्ट्रीशीटर बबलू यादव, बिहार पुलिस की टीम ने कोलकाता से दबोचा

पकड़ा गया इनामी हिस्ट्रीशीटर बबलू यादव, बिहार पुलिस की टीम ने कोलकाता से दबोचा

JAMUI: बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित दो लाख के इनामी बदमाश बबलू यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छापेमारी कर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है हालांकि फिलहाल गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


दरअसल, थाना क्षेत्र के मगही निवासी कुख्यात बदमाश बबलू यादव पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। पिछले दिनों लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लडुंबा चौक से एक ही परिवार के तीन कारोबारी भाइयों के अपहरण की घटना का बबलू मास्टरमाइंड था। तीनों व्यवसायियों के अपहरण में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था। वह बब्लू यादव का ही था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।


इसके अलावा बबलू यादव के विरुद्ध लक्ष्मीपुर सहित जिले के सोनो और खैरा थाना में कुल 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी और फिरौती के लिए अपहरण जैसे कांड शामिल हैं। बब्लू यादव ने 29 सितंबर 2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर मगही निवासी संजय यादव पर गोली चलाई थी। इस घटना मे संजय को सात गोली लगी थी लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई थी।


वहीं बबलू ने कोरबाकुरा निवासी पंकज यादव पर भी गोली चलाई थी। ककनचोर निवासी और पीडीएस डीलर से बबलू यादव ने बतौर रंगदारी पांच लाख रुपए की मांग की थी। वर्ष 2023 मे संजय यादव के घर पर उसने बमबाजी भी की थी। इसके अलावा सोनो व खैरा के संवेदक से भी बबलू ने रंगदारी की मांग की थी। जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया बबलू यादव पर इनाम की घोषणा की गई है।