बिहार: बीच जंगल में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए कई हथियार

बिहार: बीच जंगल में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए कई हथियार

MUNGER: मुंगेर में पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से नक्सल प्रभावित करमंतरी के जंगली इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। छापेमारी के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।


जानकारी के मुताबिक, मुंगेर में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका करमंतरी में पुलिस ने एसएसबी F/16बी बटालियन के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन पिस्टल, तीन मास्केट, सात मैगजीन सहित अवैद्य हथियार बनाने का औजार बरामद किए हैं।


पुलिस को सूचना मिली थी के इस इलाके में अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण और उसकी तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की हालांकि अवैध कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।