SASARAM : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार की शराब और बालू नीति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की नीति ने पूरे बिहार को फजीहत झेलने पर मजबूर कर दिया है। जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को सासाराम में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शराबबंदी कानून और बालू नीति पर सवाल खड़ा किया।
जीतनराम मांझी ने सासाराम कहा कि सरकार को बिहार की शराब एवं बालू नीति में बदलाव करने की जरूरत है। सरकार की गलत नीति के कारण बिहार में गरीबों का काफी शोषण हो रहा है। गलत शराब नीति के कारण गरीब वर्ग के लोग बड़ी संख्या में जेल भेजे जा रहे हैं।
वहीं उन्होंने बालू नीति पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की नीति के कारण मजदूर तबका त्राहिमाम की स्थिति में है। ऐसे में बिहार सरकार को शराब तथा बालू नीति पर समीक्षा करने की आवश्यकता है।
बताते चलें कि जीतनराम मांझी शिवसागर थाना क्षेत्र के सोन डिहरा गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने औरंगाबाद में बीते दिनों अपराधियों क् हमले में शहीद हुए दारोगा वीरेंद्र पासवान के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।