बिहार-झारखंड के आतंक रहे कुख्यात बिंदु सिंह की मौत, 100 से ज्यादा संगीन मामलों का था आरोपी

बिहार-झारखंड के आतंक रहे कुख्यात बिंदु सिंह की मौत, 100 से ज्यादा संगीन मामलों का था आरोपी

PATNA: लगभग तीन दशक तक बिहार से लेकर झारखंड तक आतंक के पर्याय माने जाने वाले कुख्यात बिंदु सिंह की मौत हो गयी है. पटना के बेऊर जेल में बंद बिंदु सिंह की बीमारी से मौत हुई है. जेल सूत्रों के मुताबिक बिंदु सिंह काफी दिनों से बीमार था, आज उसकी मौत हो गयी है।


बता दें कि कुख्यात बिंदु सिंह पिछले 18 सालों से जेल में बंद है. बिंदु सिंह पर हत्या,अपहरण, रंगदारी, गोलीबारी के करीब से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जेल में बंद होने के बावजूद बिंदु सिंह ने लंबे समय तक आतंक फैला रखा था।


जेल से ही बिंदु सिंह लगातार रंगदारी मांग रहा था. जेल में बंद बिंदु सिंह को रंगदारी न देने वालों की हत्या के कई मामले भी सामने आय़े थे. बिंदु सिंह के खिलाफ बिहार में ही नहीं बल्कि झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश में 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे।