MADHEPURA : बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है। जहां पुलिस ने बिहार-झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। गैंगस्टर प्रमोद यादव के खिलाफ बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से प्रमोद की यादव की तलाश थी।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद यादव मधेपुरा के बिहारीगंज में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और कुख्यात प्रमोद यादव को गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, उसने फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद कुख्यात प्रमोद यादव मौके पर ही मारा गया। कुख्यात प्रमोद यादव बिहारीगंज थानाक्षेत्र के हथिऔंधा गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ मधेपुरा और पूर्णिया समेत राज्य के कई जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है।